Welcome To OBC SC ST Front of India...                   Welcome To OBC SC ST Front of India...                   Welcome To OBC SC ST Front of India...
जनतंत्र में जनता मालिक होती है और सरकार नौकर, लेकिन आज देश में सरकारें मालिक बनजाती है और जनता नौकर बनी रहती है| सभी सरकारी नौकरों को वेतन और सुविधाएँ जनता के द्वारा खरीदी गई बस्तुओं में लगे सरकारी टेक्सों से मिलतीं हैं| यदि आप समझदार होंगे तो इसका कारण और निवारण बताकर अपनी समझदारी का परिचय अवश्य ही देंगेऔर अपने तथा अपने परिवार समाज एवं देश के लोगों को खुशहाल बनाकर अपना जीवन सार्थक बनायेगे और बड़ा इनाम भी जनता से पाएंगे|

जो भी प्रत्याशी चुनाव लड़ेगा ,उसको अपने परिवार की तरह जोसुविधा महंगे इलाज, महंगी शिक्षा ,महंगी मकान की उसके परिवार के लिए 20 से 50 सों लाख रुपये खर्च करने की सुविधाएँ उपलब्ध र्है,अथात 50 सों लाख खर्च करसकता है ,वही 50 सों लाख की सुविधाए वह प्रत्याशी क्षेत्र के सभी वोटरएवं उनके परिवार को उपलब्ध कराने के लिए एग्रीमेंट करेगा, शपथ पत्र देगा और ऐसा न करने पर उसकी संपत्ति जप्त होगीl आजीवन कारावास होगा |

हम देश में लगभग 900 लाख करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार के धन, काले धन और काले धन की संपत्तियों को जब्त करने और विदेशों से लगभग 90 लाख करोड़ रुपये के काले धन को वापस लाने/वापस लाने और उसे सरकारी खजाने में जमा करने और आवंटित करने/बजट में डालने के लिए 2000 के यूएनओ(संयुक्त राष्ट्र संघ ) प्रस्ताव को लागू करेंगे।

प्रिय मित्रों, देश में प्रत्येक गरीब से गरीब व्यक्ति अपनी कठोर मेहनत की कमाई का लगभग 60% टैक्स सरकार को देता है, क्योंकि प्रत्येक वस्तु पर जीएसटी अर्थात वस्तुकर लगा हुआ हैl वस्तु उत्पादन फैक्टरी कारखाने से होता है उसमें जमीन की रजिस्ट्री अर्सेथात सरकारें किसानोंकी जमीने यदि 1 रुपये में खरीदती हैं और फेक्ट्री एरिया बनाती है वह जमीन या फेक्टरी का प्लाट फेक्टरी डालने बाले को 10 रुपये में पड़ता है ,यदि फेक्ट्री मालिक किसान से सीधे डाइरेक्ट जमीन खरीदता तो 9 रुपये की लागत हीलगती यह लागत फेक्ट्री में बनी बस्तु की कीमत तय करने का आधार होती है |उसके बाद फेक्टरी की बिल्डिंग में लगे मैटेरियल ईंट, सीमेंट, लोहा ,मशीन सभी में ऑलरेडी(पहले से ही) जीएसटी दो-दो बार सरकार के पास चली जाती हैl उसके बाद फैक्ट्री में जो सामान बनता है,उस पर पुनः तीसरी और चौथी बार जीएसटी लगती हैl इस तरह प्रत्येक वस्तु पर लगभग 60% जीएसटी लगी हुई है, जो सरकार के पास जाती हैl वह लाखों करोड़ में इकट्ठी होती है | उसमें से जो केंद्रीय सत्ता वाले कुछ ही बड़े भ्रष्ट लोग डेवलपमेंट में उस फंड को लगाते हैंl बड़ी मात्रा में लाखों करोड़ रूपया विदेशी कर्ज विश्व बैंक आदि से लेकर विकास कार्यों में लगाते हैं |सड़के, ,नहरे, डेम्स , हवाई अड्डे, आदि आदि डेवलपमेंट मेंपचासों हजारों करोड़ों की कुछ ही लोग कमीशन खोरी करके संपत्ति एकत्रित कर लेते हैंl इस संपत्ति से प्राइवेट सेक्टर के बड़े महंगे अस्पताल ,महंगे कॉलेज ,मेडिकल कॉलेज और बिल्डर कालोनियां बनाते हैं जो देश की हजार में से एक भी व्यक्ति जिसकी आमदनी एक लाख रुपये है यही लोग जी एस टी का 99 % भुगतान करते हैं यही एक हजार में 999 लोग गंभीर बीमारीमें 50 सों लाख के महंगे अस्पतालों में इलाज करा सकते ,ना ही 50 सों लाख की महंगे कालोनियों में फ्लैट खरीद सकते ,ना ही 50 सों लाखों की महंगी शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं lजिनकी कीमत 50 सौ लाख रुपये हैl इसलिए पैसा आपकाही है lइस भ्रष्टाचार, कमीशन खोरी से बचने के लिए संगठित होइए lइसीलिए "भारतीय मताधिकार शक्ति महासंघ "का गठन किया गया हैl इसमें जो भी प्रत्याशी चुनाव लड़ेगा ,उसको अपने परिवार की तरह जोसुविधा महंगे इलाज, महंगी शिक्षा ,महंगी मकान की उपलब्ध है वह क्षेत्र के सभी वोटर को उपलब्ध करने के लिए एग्रीमेंट करेगा, शपथ पत्र देगा और ऐसा न करने पर उसकी उसकी संपत्ति जप्त होगीl आजीवन कारावास होगा |

लोकसभा उम्मीदवार के द्वारा अपने क्षेत्र की जनता के लिए शपथ पत्र एवं एग्रीमेंट जो “भारतीय मताधिकार शक्ति महासंघ” के उस लोक सभाक्षेत्र के प्रतिनिधि के साथ होगा |

मैं .........................................................उम्रदराज़ .....................पुत्र,.......................................................... निवासी,....................................................................................................................................................................सत्यनिष्ठा से निम्नानुसार प्रतिज्ञा करता हूँ और घोषणा करता हूँ कि मै लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र सं ...... ............................................................................................से 2029 के लोकसभा चुनाव में “राष्ट्रीय आर्थिक ,सामाजिक न्याय मोर्चा” के अंतर्गत ....................................................................................राजनैतिक दल /पार्टी / का /निर्दलीय विधिवत उम्मीदवार हूँ | "राष्ट्रीय आर्थिक सामाजिक न्याय मोर्चा" की पूर्ण बहुमत की सरकार आने पर हम भारत वासियों की खुशहाली और विकास के लिए निम्न विन्दुओं को लागू करूंगा /करूगी |

हम देश में लगभग 900 लाख करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार के धन, काले धन और काले धन की संपत्तियों को जब्त करने और विदेशों से लगभग 90 लाख करोड़ रुपये के काले धन को वापस लाने/वापस लाने और उसे सरकारी खजाने में जमा करने और आवंटित करने/बजट में डालने के लिए 2000 के यूएनओ(संयुक्त राष्ट्र संघ ) प्रस्ताव को लागू करेंगे।

  • 1-जातीय जन गणना कराकर जिसकी जितनी आबादी , उसकी उतनी सभी क्षेत्रों में हिस्सेदारी (,शासन,प्रशासन,उद्योग,उच्च न्याय पालिका मिडिया ,व्यापार,राजनीति,संसद,विधान सभाओं मंत्रिमंडलो, ,सभी प्राइवेट सेक्टर्स में सभी प्रकार के सरकारी और प्राइवेट ठेकों आदि सभी क्षेत्रों में पूरी हिस्सेदारी )सभी को दी जायेगी |
  • 2- प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना में संशोधन करके प्रत्येक नागरिक को कैशलेस मुफ्त चिकित्सा उपचार प्रदान करने के लिए प्रति वर्ष अतिरिक्त 3 लाख करोड़ रुपये आवंटित करें।
  • 3- 3 वर्षों में 50000 प्रति माह तक की आय वाले सभी परिवारों के लिए 3 बेडरूम वाले घर बनाने के लिए प्रति वर्ष अतिरिक्त 5 लाख करोड़ रुपये प्रदान करें।
  • 4- सभी सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में सुधार और उन्नयन के लिए प्रति वर्ष अतिरिक्त 5 लाख करोड़ रुपये प्रदान करें और सभी परिवारों के छात्रों के लिए केवल उसी पाठ्यक्रम के साथ सरकारी स्कूलों में पढ़ना अनिवार्य करें जैसा कि कनाडा और अमेरिका में प्रचलित है।
  • 5-किसानों की 10 करोड़ एकड़ भूमि के लिए फसल विविधीकरण के लिए 5000 रुपये/एकड़ अनुदान/सब्सिडी पर 50,000 करोड़ रुपये आवंटित करें।
  • 6-उन किसानों और मजदूरों को प्रति लीटर दूध पर 10 रुपये का बोनस/प्रोत्साहन देगा जो सहकारी या सरकारी दूध प्रसंस्करण इकाइयों, उपक्रमों को दूध की आपूर्ति करते हैं।
  • 7-केंद्र सरकार के 30 बड़े मंत्रालयों को अतिरिक्त 6 लाख करोड़ रुपये आवंटित करें और शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए 32 लाख सरकारी नौकरियां भरने के लिए राज्य सरकारों को अतिरिक्त 6 लाख करोड़ रुपये आवंटित करें।
  • 8- पुरानी पेंशन योजना को लागू करने के लिए राज्यों को हर साल 50,000 करोड़ रुपये प्रदान करेंगे।
  • 9-अग्नि वीर योजना को 4 साल से बढ़ाकर 21 साल करने के लिए सालाना 15,000 करोड़ रुपये आवंटित करें।
  • 10- रबी और खरीफ दोनों मौसमों में किसानों से 6 लाख करोड़ मूल्य की 23 फसलों के अधिशेष को #MSP पर खरीदने और इसे व्यापारियों, उपभोक्ताओं और मिल मालिकों को बेचने और खाद्य घाटे वाले देशों को निर्यात करने के लिए FCI को 2 लाख करोड़ रुपये आवंटित करें। इससे 14 करोड़ किसानों को फायदा होगा और ग्रामीण इलाकों, कस्बों और मध्यम आकार के शहरों में लाखों दुकानों वाले 6 करोड़ दुकानदारों और छोटे व्यापारियों को भी फायदा होगा।
  • 11-लाभार्थियों की पेंशन मौजूदा राशि का 60% बढ़ाने के लिए अटल पेंशन योजना के लिए अतिरिक्त 20,000 करोड़ रुपये प्रदान करें।
  • 12-जैसा कि कई पूर्व सैनिक संघों/यूनियनों ने बताया है, वन रैंक वन पेंशन में विसंगतियों को दूर करने के लिए 40,000 करोड़ रुपये प्रदान करें।
  • 13- सभी भारतीयों को लाभ पहुंचाने के लिए सभी वस्तुओं की कीमतों को 3 से 16% तक कम करने के लिए जीएसटी को 5, 8 और 12% के 3 स्लैब में तर्कसंगत बनाएं।
  • 14- 5 .करोड़ एमआईजी(मध्यम आय वर्ग) करदाताओं को राहत देने के लिए प्रति वर्ष 12 लाख कर योग्य आय तक आयकर समाप्त करें |
  • 15- अतिरिक्त शुल्क, वैट,अप्रत्याशित कर, ईंधन कर और अधिभार को समाप्त करें और डीजल, पेट्रोल और गैस की कीमतों में 40% मुद्रास्फीति में 10 से 12% की कमी करके सभी परिवारों को 2000 रु से 8000 रुपये प्रति माह नकद राहत दे।
  • 16-सभी 65+ वरिष्ठ नागरिकों, विधवाओं, तलाकशुदा, निराश्रित महिलाओं और सभी शारीरिक रूप से अक्षम नागरिकों को उनके जीवन स्तर में सुधार के लिए 1500 रुपये प्रति माह अतिरिक्त पेंशन शुरू की जाएगी।
  • 17-गर्भवती माताओं को प्रसव से 8 महीने पहले और प्रसव के बाद 12 महीने तक केवल दो बच्चों के जन्म के लिए 1500 रुपये प्रदान किए जाएंगे।
  • 18--इससे हमारी एचडीआई और जीएचआई स्थिति में सुधार होगा और हमारी सरकार द्वारा निर्धारित 2047 से काफी पहले 2027 तक यूएनओ, यूएनडीपी द्वारा निर्धारित एमडी और एसडी लक्ष्य हासिल हो जाएंगे।
  • 19--नागरिकों को शीघ्र न्याय दिलाने के लिए बुनियादी ढांचे में सुधार और न्यायिक अधिकारियों की संख्या बढ़ाने के लिए प्रति वर्ष अतिरिक्त 50,000 करोड़ रुपये आवंटित किए जाएंगे।
  • 20-देश में पुलिस व्यवस्था को कनाडा, अमेरिका और ब्रिटेन के बराबर लाने के लिए विशेष प्रशिक्षण, आधुनिकीकरण और उन्नयन के लिए प्रति वर्ष अतिरिक्त 1,50,000 करोड़ रुपये आवंटित किए जाएंगे।

हम देश में लगभग 900 लाख करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार के धन, काले धन और काले धन की संपत्तियों को जब्त करने और विदेशों से लगभग 90 लाख करोड़ रुपये के काले धन को वापस लाने/वापस लाने और उसे सरकारी खजाने में जमा करने और आवंटित करने/बजट में डालने के लिए 2000 के यूएनओ(संयुक्त राष्ट्र संघ ) प्रस्ताव को लागू करेंगे।

23 जनवरी, 2027 तक सभी किसानों, दुकानदारों, मजदूरों और मध्यम वर्गीय परिवारों को ऋण मुक्त #समृद्ध_सशक्त_संपन्न_खुशहाल में बदलने के लिए आने वाले 5 वर्षों के लिए सभी गैर करदाताओं परिवारों को प्रति वर्ष 5000 रुपये की नकद राहत देने के लिए हर साल लगभग 90 लाख करोड़ रुपये। (नेताजी सुभाष बोस की जयंती) और हमारा मेरा भारत महान #नंबर 1 देश #वर्ल्डगुरुइंडिया 14% की जीडीपी और 130 लाख करोड़ प्रति वर्ष के राजस्व के साथ।

देश के लोगों के लिए उपर्युक्त सभी योजनाओं, योजनाओं और लाभों को लागू करने के लिए हर साल अतिरिक्त 20 लाख करोड़ रुपये की आवश्यकता होती है। काले धन और काले धन की संपत्तियों की जब्ती के पूरा होने के साथ, देश के प्रत्येक नागरिक की आय केवल एक वर्ष में 5000 रुपये प्रति माह बढ़ जाएगी। उपरोक्त बिन्दुओं के अनुसार कार्य न करनेपर हमारी सभी चल-अचल संपत्ति भारत सरकार की संपत्ति होगी और मैं आजीवन कारावास के दंड का भागी होउंगा |

शपथकर्ता लोक सभा उम्मीदवार के हस्ताक्षर

भारतीय मताधिकार शक्ति महासंघ प्रतिनिधि के हस्ताक्षर

साक्षी (गवाह ) के हस्ताक्षर

OUR WORKS

OBC SC ST Front of India Core Details : -

240+

Committee Members


100+

Core Members


5k

Happy Volunteers


11

Our Offices


Interested in OBC SC ST Front of India? Donate Now!

Loading

Donation